news desk
हर दिन बढ़ती महंगाई से आम आदमी के लिए मुश्किलें लगातार ब़ढ़ती जा रही हैं। जैसे- जैसे इलेक्शन का समय पास आता जा रहा है। यह दिन-प्रतिदिन बढ़कर आम आदमी के लिए नासूर बनती जा रही हैं। इनमें से हर दिन पेट्रोल और डीजल कि कीमतों में लगातार उछाल आ रहा है।
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार पांचवे दिन भी उछाल आया है। इसमें बढो़त्तरी की वजह अंर्तराष्ट्रीय की कीमत 70 रूपये प्रति लीटर से ज्यादा हो गई है। इसके साथ सभी बडे़ शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 37 पैसे से 53 पैसा प्रति लीटर तक का इजाफा देखने को मिला है।
डीजल की वेबसाइट पर दिए गए आंकड़े के अनुसार दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई के पेट्रोल के दाम बढ़कर 70.13 रुपये, 72.24 रूपये, 75.77 रुपये, 72. 79 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इसके साथ ही दिल्सी एनसीआर के कई इलाकों में गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद में 70.07रुपयें , 69.94 रुपये, 71.31 रुपये, 71.10 रुपयें की गई है। देश के अन्य कई शहरों चंडीगढ़, रांची, पटना, कानपुर, लखनऊ, जयपुर और भोपाल में भी पेट्रोल की कीमतों में ब़ढ़ोतरी हुई है।