Breaking News
Home / ताजा खबर / राज्यपाल से मुलाकात के बाद उमर बोले- सवैंधानिक गारंटी पर केंद्र से चाहते है आश्वासन।

राज्यपाल से मुलाकात के बाद उमर बोले- सवैंधानिक गारंटी पर केंद्र से चाहते है आश्वासन।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राज्य में बढ़ रही हलचल को लेकर चिंता जाहिर की है। बता दें कि शनिवार को वह इसी सिलसिले में बात करने प्रतिनिधिमंडल के साथ राज्यपाल से मिलने पहुंचे। राज्यपाल से मिलने के बाद उन्होंने कहा, ” हम चाहते हैं कि केन्द्र जम्मू-कश्मीर की मौजूदा स्थिति पर संसद में सोमवार को बयान जारी करे।”

उन्होंने आगे कहा कि,” जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने आश्वासन दिया है कि अनुच्छेद 35-ए, अनुच्छेद 370 तथा राज्य को तीन हिस्सों में बांटने के संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।” साथ ही यह भी कि,” हम विलय के समय जम्मू कश्मीर को प्रदान की गयी संवैधानिक गारंटी पर केंद्र से आश्वासन चाहते हैं।”


बता दे की जम्मू कश्मीर के राज्यपाल ने कहा है कि संवैधानिक प्रावधानों में किसी तरह के बदलाव के बारे में राज्य को कोई जानकारी नहीं है। सैनिकों की तैनाती को सभी प्रकार के मुद्दों से जोड़ने की आवश्यकता नहीं है, इनमें कोई संबंध नहीं है और इसलिए घबराने का कोई कारण नहीं है।

https://www.youtube.com/watch?v=hJwrAStQyTk

Written by- Mansi

 

About News10India

Check Also

Patna City में आग का कहर: चिंगारी से भड़की आग ने 8 स्थानों पर लाखों की संपत्ति को किया नष्ट !

Written By : Amisha Gupta Patna City में दिवाली के दौरान एक बड़ा अग्निकांड हुआ …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com