Breaking News
Home / ताजा खबर / भारत की हरनाज सिंधु को मिला मिस यूनिवर्स का खिताब

भारत की हरनाज सिंधु को मिला मिस यूनिवर्स का खिताब

आपको बता दें कि 70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट इस साल 12 दिसंबर को इजराइल में आयोजित हुआ था।इस प्रतियोगिता के प्रीलिमिनरी स्टेज में 75 से ज्यादा खूबसूरत और प्रतिभाशाली महिलाओं ने हिस्सा लिया था,लेकिन टॉप 3 में तीन देशों की महिलाओं ने जगह बनाई थी,जिसमे से एक भारत की हरनाज संधू भी रहीं।साउथ अफ्रीका और पराग्वे को पीछे छोड़ते हुए भारत की हरनाज संधू ने ब्रह्माण्ड सुंदरी का ताज अपने नाम कर लिया है।गौरतलब है कि भारत की झोली में मिस यूनिवर्स का ताज 21 सालों के बाद आया है।

भारत की हरनाज सिंधु को मिला मिस यूनिवर्स का खिताब

इस कार्यक्रम में संधू की ताजपोशी मेक्सिको की पूर्व मिस यूनिवर्स 2020 एंड्रिया मेजा ने की है।इस दौरान भारत से दिया मिर्जा भी पहुंचीं थी।उर्वशी रौतेला ने इस बार Miss Universe 2021 के कॉन्टेस्ट को जज किया था।

यह भी पढ़ें: बिहार के भागलपुर में मखदूमशाह दरगाह के पास टिफिन बम विस्फोट

इस प्रतियोगिता में में सभी टॉप तीन प्रतियोगियों से सवाल पूछा गया था कि आज के समय में दबाव का सामना कर रही उन युवा महिलाओं को वो क्या सलाह देना चाहेंगी,जिससे वो उसका सामना कर सकें? इस सवाल पर हरनाज संधू ने जवाब देते हुए कहा कि आज के युवा पर सबसे बड़ा दबाव उनका ख़ुद पर भरोसा करना है।आपको यह मानना होगा कि आप अद्वितीय हैं और यही आपको खूबसूरत बनाती है।बाहर निकलिए, खुद के लिए बोलिए क्योंकि आप ही अपने जीवन के नेता हैं।मैं अपने आप पर विश्वास करती हूं और इसीलिए मैं आज यहां पर खड़ी हूं।जवाब देने के साथ ही हरनाज संधू ने इस साल का मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम कर लिया है।चलिए अब जानते हैं कौन है हरनाज संधू

हरनाज संधू पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली है,ये पेशे से एक मॉडल हैं।हरनाज ने मॉडलिंग और कई पेजेंट में हिस्सा लेने और जीत हासिल करने के बावजूद भी पढ़ाई पर पूरा ध्यान दिया है।बता दें कि हरनाज ने साल 2017 में मिस चंड़ीगढ़ का खिताब जीता था।इसके अलावा उन्होंने मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया का खिताब अपने नाम किया था।ये दो प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम करने के बाद हरनाज ने मिस इंडिया 2019 में हिस्सा लिया था और तब वह टॉप 12 तक पहुंची थीं।मॉडलिंग के साथ-साथ हरनाज एक्टिंग में भी कदम रख चुकी हैं।हरनाज के पास दो पंजाबी फिल्म ‘यारा दियां पू बारां’ और ‘बाई जी कुट्टांगे’ हैं।आपको बता दें कि भारत ने दो बार मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाई है।हरनाज भारत की तीसरी मिस यूनिवर्स हैं।

About News Desk

Check Also

पीएम मोदी ने पूर्वोत्तर में बिगुल फूंका कहा- अबकी बार 400 पार

भले लोकसभा चुनाव की तारीखों का अब तक ऐलान नहीं हुआ है लेकिन चुनावी रैलियों …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com