Breaking News
Home / ताजा खबर / शादी के बंधन में बंधी काजल अग्रवाल, सोशल मीडिया पर फैन्स ने बरसाया प्यार

शादी के बंधन में बंधी काजल अग्रवाल, सोशल मीडिया पर फैन्स ने बरसाया प्यार

सिंघम फेम अभिनेत्री काजल अग्रवाल शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। अब सोशल मीडिया पर  काजल अग्रवाल और गौतम किचलू की शादी की तस्वीरें लगातार वायरल हो रही हैं। काजल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों को काजल के  फैंस जमकर पसंद कर रहे हैं। और खूब बधाइयां दी जा रही हैं।

कोरोना संकट के बीच हुई इस शादी में कोविड गाइडलाइन्स का पूरी तरह से पालन किया गया। तस्वीरों में काजल और गौतम की मैरिज पार्टी की तस्वीरें भी खूब पसंद की जा रही हैं। इन तस्वीरों में दोनों के बीच की परफेक्ट कैमिस्ट्री साफ दिखाई दे रही हैं।  

काजल अग्रवाल ने अपनी शादी में अनामिका खन्ना का डिजाइन किया गया ड्रेस पहना था। वहीं गौतम नेअनीता डोंगरे की डिजाइन की हुई  शेरवानी पहनी। शादी की एक खूबसूरत तस्वीर पोस्ट करते हुए काजल ने लिखा था कि- और ठीक उसी तरह, मिस से मिसिस का सफर! मैंने अपना विश्वासी, साथी, सबसे अच्छे दोस्त और अपने सोलमेट से शादी की. मुझे खुशी हुई कि इसके जरिए सब कुछ मिल गया।

वहीं काजल ने अपने दूसरे पोस्ट में लिखा है कि कोरोना संकट के बीच शादी की योजना बनाना एक चुनौती थी। हमने सभी प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया। जिसकी वजह से हमारी शादी बेहद प्राइवेट रही और सिर्फ करीबी लोग ही शामिल हुए।

About Sakhi Choudhary

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply