Breaking News
Home / देश / कंगना रनौत ने अली अब्बास से पूछा “अल्लाह का मज़ाक उड़ाने की हिम्मत है”?

कंगना रनौत ने अली अब्बास से पूछा “अल्लाह का मज़ाक उड़ाने की हिम्मत है”?

वेब सीरीज तांडव को लेकर हंगामा जारी

वेब सीरीज तांडव को लेकर हंगामा जारी है, इस बीच सोमवार को तांडव को लेकर देश के कई हिस्सों में ना सिर्फ प्रदर्शन हुए, बल्कि सरकार भी हरकत में दिखी। सूचना व प्रसारण मंत्रालय में एक बैठक हुई। इसके बाद तांडव के मेकर्स को इस संबंध में निर्देश दिए गए, इस बीच सोमवार की शाम तांडव के कास्ट एंड क्रु की तरफ से माफी मांगते हुए बयान जारी किया गया। बता दें कि वेब सीरीज पर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है।

इसी बीच बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर तांडव को हटाने पर जोर दिया। उन्होंने लिखा, अली अब्बास जफर जी – कभी अपने मजहब पर मूवी बनाकर माफी माँगिये। सारी अभिव्यक्ति की आज़ादी हमारे ही धर्म के साथ क्यों? कभी अपने एकमात्र ईष्ट का भद्दा मजाक उड़ाकर भी शर्मिंदा होइए आपके अपराधों का हिसाब भारत का कानून करेगा. जहरीला कंटेट वापस लीजिये, तांडव को हटाना ही पड़ेगा.

कपिल मिश्रा के ट्वीट को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, माफ़ी माँगने केलिये बचेगा कहाँ? ये तो सीधा गला काट देते हैं, जिहादी देश फ़तवा निकाल देते हैं लिब्रु मीडिया वर्चूअल लिंचिंग कर देती है, तुम्हें ना सिर्फ़ जान से मार दिया जाएगा बल्कि उस मौत को भी जस्टिफ़ाई किया जाएगा, बोलो @aliabbaszafar है हिम्मत अल्लाह का मज़ाक़ उड़ाने की ?

आपको बता दें कि एक्ट्रेस कंगना रनौत हर मुद्दे पर मुखर होकर अपनी राय रखती हैं। इससे पहले भी वह इस मुद्दे पर कई ट्वीट कर चुकी हैं। एक ट्वीट में उन्होंने लिखा था। गद्दारी और वफादारी खून में भी होती। मुझे खुशी है कि मैं अंदर उन योद्धाओं का खून है जो अखंड भारत की अखंडता के लिए लड़े थे। अगर मैं हिंदू ना होती तो भी मैं राष्ट्रवादी होना ही चुनती। हम वह नहीं जो अपनी ही थाली में छेद करें। जय हिंद…

#Tandav. #kanganaanaout. #kapilmishra.

About News Desk

Check Also

सैफ अली खान पर चाकू से बीती रात हमला, 6 जगह किए वार , फ़िलहाल लीलावती अस्पताल में भर्ती।

बांद्रा, मुंबई: प्रसिद्ध अभिनेता सैफ अली खान पर बीती रात उनके घर बांद्रा में हमला …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com