जम्मू कश्मीर में ‘आर्टिकल 370’ को खत्म करने पर पाकिस्तानी कलाकार असहज हो गए हैं। कई पाकिस्तानी कलाकारों को ये बात हज़म नहीं हुई। इस फैसले से नाराज अभिनेत्री और अभिनेताओं ने ट्विटर पर अपनी नाराजगी जताई है। जिसमे टॉप पर ‘माहिरा खान’ हैं। बता दें कि माहिरा खान शाहरुख खान के साथ ‘रईस’ फिल्म में काम कर चुकी हैं।
माहिरा ने ट्वीट करके कहा है कि, ‘क्या इस बात पर हम चर्चा नहीं करना चाहते। क्या हमें इस मुद्दे पर बिना किसी मेहनत के चुप करा दिया गया है। यह रेत पर खींची गई रेखाओं से परे है, यह निर्दोष लोगों की जान जाने के बारे में है! स्वर्ग जल रहा है और हम चुपचाप रो रहे हैं।’
Have we conveniently blocked what we don’t want to address? This is beyond lines drawn on sand, it’s about innocent lives being lost! Heaven is burning and we silently weep. #Istandwithkashmir #kashmirbleeds
— Mahira Khan (@TheMahiraKhan) August 5, 2019
इसके साथ ही पाकिस्तानी अभिनेत्री ‘हरीम फारूख’ ने भी नाराजगी जताई उन्होने कहा, ‘आज दुनिया चुप क्यों है। कश्मीर में इतनी अमानवीय घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है,और सब इसे नजरअंदाज क्यों कर रहे हैं। यह समय आवाज उठाने व कश्मीर के साथ डटकर खड़े होने का है। यह समय अमानवता और अन्याय के खिलाफ खड़े हो जाने का है।’
Why is the world quite?!?! How come this brutality in kashmir is being ignored?!? Have we lost all humanity!!!?! Its time to raise our voices!! Its time to stand with kashmir! Its time to end this brutality and injustice!#KashmirBleeds #KashmirNeedsAttention
— Hareem Farooq (@FarooqHareem) August 4, 2019
बता दें कि पाकिस्तान के बेहद मशहूर अभिनेता ‘
‘हमज़ा अली अब्बासी’ ने भी अपने देश की जनता, नेता और अभिनेता से कश्मीर के लिए आवाज उठाने की अपील की है। उन्होंने पाकिस्तानी कलाकारों को एक साथ आकर कश्मीर को लेकर भारत के फैसले के विरोध में खड़े होने कहा। इसके उन्होंने कहा है कि, जिनके पास सोशल मीडिया में सबसे ज्यादा फॉलोइंग है उन्हें कश्मीर पर आवाज बुलंद करनी चाहिए।
(1/3) I appeal to all Pakistani artists, especially those with the most following on social media, ask urselves with utmost sincerity tht why do u not raise a voice for KASHMIR? Is it bcz u genuinely think it won't make a difference? Or…. #KashmirUnderThreat
— Hamza Ali Abbasi (@iamhamzaabbasi) August 4, 2019
Written by- Mansi