बिहार (Bihar) के लोकप्रिय यूट्यूबर पत्रकार मनीष कश्यप तमिलनाडु में बिहारियों की पिटाई वाले मामले को लेकर अभी जेल में है। जेल में होने के कारण वो लंबे समए से बिहार से दूर हैं। वहीं सोमवार को तमिलनाडु पुलिस मनीष कश्यप को एक मामले में पेशी के लिए बिहार लेकर पहुंची।
मनीष कश्यप के बिहार पहुंचने पर उनके स्वागत में हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने उन पर फूल तक बरसाए। इसके अलावा मनीष कश्यप जिंदाबाद और रिहा करो-रिहा करो के नारे भी गूंज रहे थे। इसका वीडियो भी सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
पेशी के दौरान ही मनीष कश्यप अपनी मां से भाई से भी मिले। गौरतलब है कि मनीष कश्यप पर एनएसए सहित कई मामलों में केस दर्ज है। बेतिया में दर्ज दो मामलों में पेशी के लिए उसे सोमवार को लाया गया था। वहीं मनीष कश्यप को चाहने वालों का कहना हैं कि सरकार जानबूझकर मनीष कश्यप को जेल में रखकर परेशान कर रही हैं।