प्रयागराज के कुंभनगर में योगी की बैठक, हो सकते है अहम फैसले…
News10India
January 28, 2019
उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड, ताजा खबर, राजनीति
365 Views
सेन्ट्रल डेस्क , ज्योति: राजधानी में अमूमन हर मंगलवार को होने वाली कैबिनेट बैठक इस बार प्रयागराज के कुंभनगर में होगी। इसमें उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा के साथ ही सभी कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे। मंगलवार को कुंभ नगर में सुबह 11 बजे होने वाली बैठक की अध्यक्षता योगी आदित्यनाथ करेंगे।
NEWS 10 INDIA की लेटेस्ट खबरें और अपडेट्स जानने के लिए आप हमारे FACEBOOK पेज को लाइक करना ना भूलें। नीचे दिए गए लिंक पर किल्क करें ।
खास बात यह है कि इस ऐतिहासिक कैबिनेट बैठक के समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ पूरा मंत्रिमंडल गंगा-यमुना के पवित्र संगम में डुबकी लगाएगा। साथ ही मंत्रिमंडल के सभी सदस्य 450 साल के बाद खोले गए अक्षयवट और पवित्र सरस्वती कूप के दर्शन करेंगे।
मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने कुंभ नगर में कैबिनेट की बैठक की जानकारी दी। बैठक के लिए रविवार की शाम तक एजेंडा तय नहीं हो सका था लेकिन, संकेत मिल रहे हैं कि सरकार कुछ महत्वपूर्ण प्रस्ताव ही मंजूरी के लिए लाएगी। योगी सरकार ने कुंभ के जरिये देश और दुनिया को एक अलग संदेश दिया है। विश्व भर के लोग कुंभ में आ रहे हैं और सफलता का नया कीर्तिमान भी बना है।
वहीं उत्तर प्रदेश में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और अपना दल की बीजेपी से तनातनी बरकरार अब खुलकर सामने आ गई है। प्रयागराज में मंगलवार (29 जनवरी) को होने वाली योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में इन दोनों ही दलों ने शामिल नहीं होने का निर्णय लिया है।
कुंभनगरी में कैबिनेट की बैठक को लेकर भव्य इंतजाम हैं। तैयारियों को रविवार देर रात फाइनल टच दिया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी कैबिनेट के साथ दिन भर कुंभ मेला में रहेंगे। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उच्चाधिकारियों से तैयारियों की रिपोर्ट ली। सोमवार रात से ही मंत्रिमंडल के सदस्य कुंभनगरी में पहुंचने लगेंगे। मंगलवार सुबह भी कई मंत्री यहां पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मंगलवार सुबह ही यहां पहुंचेंगे। सभी 25 कैबिनेट मंत्री, नौ स्वतंत्र प्रभार के मंत्री और 22 राज्य मंत्रियों के इंद्रप्रस्थम टेंट सिटी में रुकने और लंच की व्यवस्था की गई है।