Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड / कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए यूपी के कई बड़े शहरों में नाइट कर्फ्यू

कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए यूपी के कई बड़े शहरों में नाइट कर्फ्यू

देश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच हालात एक बार फिर खऱाब होते दिख रहे हैं। जैसे-जैसे कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं वैसे वैसे यूपी के बड़े शहरों में भी नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया जा चुका है। अब बरेली और मेरठ में भी नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा कर दी गई है। बरेली में शुक्रवार रात से कर्फ्यू लगाया जाएगा। अब तक यूपी के आठ बड़े शहरों में नाइट कर्फ्यू का ऐलान हो चुका है। बरेली-मेरठ से पहले लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, प्रयागराज, गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद में नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा हो चुकी है।

दरअसल सीएम योगी ने सभी जिलाधिकारियों को खुद नाइट कर्फ्यू और पाबंदियों पर निर्णय लेने का अधिकार दिया था। सीएम योगी ने 100 से ज्यादा एक्टिव केस वाले जिलों में रात में सख्ती बरतने और 500 से ज्यादा एक्टिव केस वाले शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्देश दिया था। इसी के बाद सबसे पहले लखनऊ और वाराणसी में नाइट कर्फ्यू का ऐलान हुआ।

रात 9 बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा। इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी तरह की पाबंदियां रहेंगी। इसके साथ ही 12वीं तक के स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का आदेश भी दिया गया है। फैक्ट्रियां पहले की तरह चलती रहेंगी। कर्मचारी परिचय पत्र दिखाकर आवागमन कर सकते हैं। जरूरी सामानों की आपूर्ति और चिकित्सा तथा अन्य जरूरी सेवाओं को पाबंदियों से छूट रहेगी।

साफ है कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार को वक्त रहते नहीं रोका गया तो ये भयावह रूप ले सकता है। ऐसे में खुद सीएम योगी एक बार फिर पूरे एक्शन प्लान का खुद ही निगरानी कर रहे हैं। साथ ही अधिकारियों को वक्त पर सटीक और सख्त निर्णय लेने का निर्देश दिया गया है।

About Sakhi Choudhary

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply