Breaking News
Home / खेल / Indo-pak मुकाबले पर एक बार फिर बारिश की संभावना

Indo-pak मुकाबले पर एक बार फिर बारिश की संभावना

वर्ल्ड कप में कल भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले पर एक बार फिर बारिश की दखल देखने को मिल सकता है। मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड पर होगा जहां 63% बारिश होने की संभावना व्यक्त किया जा रहा है और अनुमान लगाया जा रहा है कि बारिश रुक रुक कर हो सकती है। इससे भारत-पाकिस्तान का मैच प्रभावित हो सकता है।

इससे पहले 13 जून को भारत-न्यूजीलैंड का मैच भी बारिश के वजह से रद्द करना पड़ा था।


आपको बता दें इंग्लैंड स्थानीय समयानुसार 10:00 बजे टॉस होता है जबकि भारतीय समय अनुसार 2:30 में जहां 43% बारिश होने की संभावना है। टॉस में कल देरी देखने को मिल सकती है। जिसके बाद इंग्लैंड के समयानुसार मैच 10:30 से खेला जायेगा तब भारतीय समय मुताबिक 3:00 बजे होते है। जहां 43 से 47% के बीच बारिश संभावना है।


अब यह देखने वाली बात होगी क्या एक बार फिर रदद होने के चलते दोनों टीमों के बीच अंक बांटे जाएंगे या खेलना संभव है।

About News10India

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply