हाल ही में देश में लोगों को कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया. वहीं खबरों के अनुसार महाराष्ट्र के भिवंडी में 45 साल के एक शख्स की कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लेने से मौत हो गई है. लेकिन अभी तक शख्स की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है.
बताया जा रहा है कि मरने वाला शख्स सुखदेव किरदित सिंह भिवंडी में नेत्र विशेषज्ञ के ड्राइवर के तौर पर काम करते हैं. और हाल ही में वो भिवंडी के एक अस्पताल में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने गए थे. वहीं डाक्टरों के मुताबिक वैक्सीन लगने के बाद सुखदेव को ऑब्जर्वेशन रूम में रखा गया था. लेकिन वैक्सीन लगवाने के करीब 15 मिनट बाद ही सुखदेव ऑब्जर्वेशन रूम में बेहोश हो गए.जिसके बाद उन्हें तुरंत पास के इंदिरा गांधी मेमोरियल अस्पताल में ले जाया गया, वहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. बता दें कि मृतक ने 28 जनवरी को बतौर स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी. डॉक्टरों का कहना है कि उनकी मौत का कारण अभी पता नहीं चल पाया है और पोस्टमार्टम के बाद चीजें साफ होंगी.
मंगलवार को महाराष्ट्र में कुल 33,044 लोगों को वैक्सीन लगाई गई.वहीं बात करें कोरोनावायरस के मामलों की तो राज्य में बीते दिन 7,863 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21,69,330 हो गई. महामारी से 54 और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही मृतकों की संख्या 52,238 हो गई.