Breaking News
Home / ताजा खबर / बंगाल के बर्धमान में पीएम मोदी का निशाना, कहा- ‘दीदी के लोग बंगालियों को गाली देने लगे हैं’

बंगाल के बर्धमान में पीएम मोदी का निशाना, कहा- ‘दीदी के लोग बंगालियों को गाली देने लगे हैं’

पश्चिम बंगाल का सियासी रण लगातार तीखा होता जा रहा है। बीजेपी और टीएमसी के बीच लगातार जुबानी जंग तेज होती जा रही है। कूचबिहार में हुई हिंसा का मामला लगातार गरमाता दिखा। वहीं इस बीच पीएम मोदी भी लगातार ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करने के लिए बर्धमान के तलित साई सेंटर पहुंचे थे। इस दौरान पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर जोरदार निशाना साधा।

पीएम मोदी ने कहा कि दीदी के करीबी अब कहने लगे हैं कि बीजेपी को वोट देने वालों को उठाकर बाहर फेंक देंगे। हालत तो ये हो गई है कि दीदी अब केंद्रीय वाहिनी के खिलाफ अपने कार्यकर्ताओं को भड़का रही हैं। दीदी आपको गुस्सा करना है तो मैं हूं ना..आपको गाली देनी है तो मोदी को गाली दीजिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि दीदी के लोग बंगाल के अनुसूचित जाति के हमारे भाई-बहनों को गाली देने लगे हैं। वे उन्हें भिखारी कहने लगे हैं। अभी 14 अप्रैल को ही बाबा साहेब की जन्म जयंती है, जन्म जयंती से पहले दीदी व टीएमसी ने बाबा साहेब आंबेडकर का इतना बड़ा अपमान किया।

पीएम मोदी ने तीखा तंज करते हुए कहा कि दीदी को ये भी मालूम है कि एक बार बंगाल से कांग्रेस गई तो कभी वापस नहीं आई। वामपंथी वाले, लेफ्ट वाले गए वापस नहीं आएं। दीदी, आप भी एक बार गई तो कभी वापस नहीं आएंगी।

बर्धमान की रैली में तीखा बयान देते हुए पीएम मोदी ने निशाना साधा कि दीदी की कड़वाहट,गुस्सा, बौखलाहट दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है, क्योंकि बंगाल में हुए आधे चुनावों में आपने टीएमसी को साफ कर दिया है। यानि आधे चुनाव में ही टीएमसी पूरी साफ। चार चरणों के चुनाव में बंगाल की जागरूक जनता ने इतने चौके-छक्के मारे किBJP की सीटों की सेंचुरी हो गई है।

About Sakhi Choudhary

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply