Breaking News
Home / अपराध / पुलिस ने 500 रूपये का काटा चालान तो थाने की हो गई बत्ती गुल, जानें पूरा मामला…

पुलिस ने 500 रूपये का काटा चालान तो थाने की हो गई बत्ती गुल, जानें पूरा मामला…

यूपी के फिरोजाबाद जिले में बिना हेलमट के दो पहिया वाहन चलाने वाल युवक पर उसका 500 रूपये का चालान कट गया। जिसके चलते युवक ने थाने की बिजली ही गुल कर दी। दरसल यह मामला फिरोजाबाद के युवक का है जो कि उसी शहर में विद्युत लाइनमैन था। बिजली कट जाने पर थाने में घंटो देर तक अंधेरा छाया रहा।

पुलिस ने बिना हेलमेट लाइनमैन का काटा चालान तो उसने काट दी थाने की बिजली, जानें पूरा मामला...


एसडीओ (विद्युत) रणवीर सिंह ने बताया कि थाने पर कथित रूप से लाखों रुपये का बिजली बिल बकाया है। हलाकि जानकारी के मुतबिक अधिकारियो की बातचीत के बाद थाने के लाइन कनेक्शन को जोड़ दिया गया। खबर है कि मंगलवार शाम लाइमैन श्रीनिवास दोपहिया वाहन से जा रहा था। थाना लाइनपार चौकी प्रभारी ने हेलमेट न पहनने के कारण उसका चालान काट दिया। वही दूसरी ओर लाइनमैन ने थाने की बत्ती ही गुल कर दी। खबर के मुताबिक बिद्युत लाइनमैन का कहना है बिजली काटने का कारण थाने की बिजली 6.66 लाख रुपये का बिजली बिल बकाया होने के कारण काटी गई । उसने आगे कहा बिजली एसडीओ के आदेश पर ही काटी गई।
EDITOR BY- RISHU TOMAR

About News10India

Check Also

उपस्थिति भले कम हो लेकिन सवाल पूछने में टॉप टेन बिहारी सांसद बन गए अजय मंडल

बिहार से लोकसभा में माैजूदगी दर्ज कर रहे सांसदों की एक रिपोर्ट सामने आई है। …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com