पुलवामा हमले के बाद भारत को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। सूत्रों के अनुसार फ्रांस जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र में प्रस्ताव लेकर आएगा। ऐसा माना जा रहा कि अगले दो दिन में ऐसा प्रस्ताव लाया जा सकता है।
इस प्रस्ताव में वो मसूद अजहर को बैन करवाने की माग करेगा।
NEWS 10 INDIA की लेटेस्ट खबरें और अपडेट्स जानने के लिए आप हमारे FACEBOOK पेज को लाइक करना ना भूलें। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।
लेकिन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में चीन का रुख अहम होगा क्योंकि इससे पहले वो वीटो ला कर ऐसा करने की कोशिशों में रुकावटें पैदा कर चुका है. हालांकि, फ्रांस का ये क़दम यदि कामयाब हुआ तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान के लिए मुश्किलें पैदा हो सकती हैं।
Trying to put JeM chief Masood Azhar on UN sanctions list: France envoy to India
Read @ANI Story | https://t.co/KQwZabsRCv pic.twitter.com/xFFI0s0KH2
— ANI Digital (@ani_digital) February 20, 2019
आपको बता दे कि में फ्रांस दूसरी बार इस तरह का प्रस्ताव ला रहा है. इससे पहले 2017 में भी इसी तरह का एक प्रस्ताव लाया गया था. तब अमेरिका ने ब्रिटेन और फ्रांस के समर्थन से जैश-ए-मोहम्मद को बैन की मांग वाला प्रस्ताव पेश किया था।
NEWS 10 INDIA की खबरों को और अधिक विस्तार से जानने के लिए अब आप हमें Twitter पर भी फॉलो कर सकते है । क्लिक करें नीचे दिए लिंक पर ।
14 फरवरी को हुए पुलवामा हमले में सीआरपीएप के 42 जवाम शहीद हो गए थे। जिसके बाद पुरा देश में शोक में है। इस हमले के की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। जिसके बाद से सभी ने जैश को खतम करने की मांग की। सरकार ने इस हमले के बाद कई बड़े फैसले लिए थे। पाकिस्तान को इस हमले के बाद कई बड़े झटके मिले।
यह भी देखें
https://www.youtube.com/watch?v=T1e7ltpwI1M