सेन्ट्रल डेस्क,अरफा जावेद- राफेल डील को लेकर सियासत लगातार गर्माती जा रही है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राफेल डील को लेकर लगातार पीएम मोदी पर हमला बोल रहे हैं। मंगलवार को राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि वो राफेल डील में अनिल अंबानी के मिडिल मैन की तरह काम कर रहे थे। इसके अलावा उन्होंने संसद में पेश की गई CAG रिपोर्ट पर कहा कि रिपोर्ट पर भरोसा नहीं किया जा सकता है क्योंकि ये रिपोर्ट राजीव महर्षि के द्वारा दी गई है और वो खुद इस रक्षा सौदे का हिस्सा रहे हैं।
NEWS 10 INDIA की लेटेस्ट खबरें और अपडेट्स जानने के लिए आप हमारे FACEBOOK पेज को लाइक करना ना भूलें। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।
The PM defended his personal RAFALE bypass deal on 2 counts :
1. Better Price
2. Faster DeliveryBoth have been demolished by the revelations in the Hindu today.
Watch my LIVE Press Conference on the #RafaleScam at 3.30 PM today. https://t.co/IzyCaHeyIM
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 13, 2019
NEWS 10 INDIA की खबरों को और अधिक विस्तार से जानने के लिए अब आप हमें Twitter पर भी फॉलो कर सकते है । क्लिक करें नीचे दिए लिंक पर ।
राहुल ने CAG रिपोर्ट को ‘चौकीदार ऑडिटर जनरल’ का नाम देते हुए कहा कि ये रिपोर्ट चौकीदार के द्वारा और चौकीदार के लिए लिखी गई है। बता दें कि आज राहुल गांधी राफेल पर फिर से प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से दी है। इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, अखिल भारतीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुष्मिता देव आदि संसद के बाहर राफेल को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस प्रदर्शन में प्रधानमंत्री मोदी से इस्तीफा देने की भी मांग की जा रही है।
Delhi: Earlier visuals of protest by Congress party, in the Parliament premises over Rafale deal. pic.twitter.com/7ciCSjXmO4
— ANI (@ANI) February 13, 2019
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खगड़े के साथ-साथ पार्टी के कई नेताओं ने कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में हिस्सा लिया। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में राफेल को लेकर चर्चा की गई।
CAG report tabled in Rajya Sabha today: The delivery schedule of the first 18 Rafale aircraft is better than the one proposed in the 126 aircraft deal, by five months. #RafaleDeal pic.twitter.com/9j3vE419sg
— ANI (@ANI) February 13, 2019
12 चैप्टर लंबी है CAG रिपोर्ट
मंगलवार को संसद के दोनों सदनों में CAG द्वारा 12 चैप्टर लंबी विस्तृत रिपोर्ट पेश की गई। इसके साथ-साथ CAG ने अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति को भी भेज दी। बता दें कि CAG अपनी रिपोर्ट की एक कॉपी राष्ट्रपति के पास और दूसरी कॉपी वित्त मंत्रालय के पास भेजता है। इस रिपोर्ट में सामने आया कि एनडीए सरकार की राफेल डील यूपीए सरकार 2.86 % सस्ती है।