सेन्ट्रल डेस्क, कौशल : एक तरफ सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ED से पूछताछ कर रही है और दूसरी तरफ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लखनऊ में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ आज सुबह तक बैठक की>
मीडिया से बातचीत करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, ‘यह चुनाव कैसे जीता जाए इस पर मैं कार्यकर्ताओं के विचार जान रही हूं।’ जयपुर से लौटने के बाद मंगलवार की रात प्रियंका ने अलग-अलग आठ लोकसभा क्षेत्रों से आए पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इनमें अमेठी और रायबरेली सीट शामिल हैं। जयपुर से लखनऊ लौटने के बाद मंगलवार दोपहर को प्रियंका गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बैठक शुरू की थी। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक को लेकर प्रियंका ने कहा कि यहां काफी बदलाव की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘मैं संगठन के बारे में सीख रही हूं। मैं लोगों की राय सुन रही हूं। आखिर चुनाव कैसे जीता जाए, इस पर भी बात हो रही है।’
अपको बता दे कि प्रियंका गांधी को पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है और पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ के गढ़ जीतने की चुनौती सौंपी गई है। प्रियंका गांधी ने ये भी कहा कि मेरा मुकाबला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से नहीं है, उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी टक्कर देंगे । करीब 16 घंटे तक चली बैठकों के बाद बुधवार सुबह करीब पांच बजे मीडिया से बातचीत में जब प्रियंका से पूछा गया कि क्या उनका मुकाबला प्रधानमंत्री मोदी से होगा? उन्होंने कहा मेरे से नहीं राहुल जी से उनका मुकाबला होगा।