Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड / उत्तर प्रदेश में 12वीं तक के स्कूल 30 अप्रैल तक बंद

उत्तर प्रदेश में 12वीं तक के स्कूल 30 अप्रैल तक बंद

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार भयावह रूप लेता जा रहा है। देश में भी एक दिन में रिकॉर्ड डेढ़ लाख से ज्यादा नए कोरोना केस सामने आए हैं। कोरोना के बढ़ते केस के कारण यूपी में अब क्लास 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल कॉलेज और कोचिंग को 30 अप्रैल तक बंद रखने के आदेश हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ निर्देश दिया है कि पहले से तय परीक्षा होती रहेंगी। इस दौरान जरूरत के हिसाब से शिक्षक और स्टाफ को बुलाया जा सकता है।

इससे पहले कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 के बढ़ते खतरे के मद्देनजर राजधानी लखनऊ में तत्काल कम से कम 2000 आईसीयू बेड की व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद एक सप्ताह में 2000 हजार अतिरिक्त कोविड बेड का इंतजाम करने को कहा है। मुख्यमंत्री ने डीएम को जिले के सभी कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन की लगातार आपूर्ति सुनिश्चित कराने के साथ ही शहर में उपलब्ध करीब 48 सरकारी एंबुलेंस की संख्या दोगुनी करने निर्देश दिए हैं।

इससे पहले उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों पर भी श्रद्धालुओं की एंट्री की सीमा तय की गई है। धर्मस्थलों में पांच से अधिक लोगों को एक साथ प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही बाजारों में व्यापारियों से संवाद कर सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया गया है। मास्क न लगाने वालों पर सख्ती की जाए। उन्होंने लखनऊ में प्रत्येक गांव और हर नगर निकाय के प्रत्येक वार्ड में निगरानी समितियों को सक्रिय करने के निर्देश दिए। एक संक्रमित मरीज से 25 मीटर के दायरे और एक से अधिक संक्रमित मरीजों की स्थिति में 50 मीटर के दायरे को कंटेनमेन्ट जोन बनाया जाए। कंटेनमेंट जोन में पीपीई किट का प्रयोग अनिवार्य रूप से किया जाए।

About Sakhi Choudhary

Check Also

बिहार में मुसलमानों की बदहाली पर PK का RJD पर बड़ा हमला

मुसलमान 32 साल से राजद को वोट दे रहा है, कोई राजद या तेजस्वी से …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com