जिले के पिपराढी प्रखंड क्षेत्र के बसहैया के इंदिरा आवास सहायक ने कमरे के अंदर पंखे से झूल कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
घटना की सूचना पर उप विकास आयुक्त बारिश खान, एसडीपीओ राकेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी तौकीर हाशमी, पिपराढी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंकिता कुमारी, शिवहर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर श्रीकांत प्रसाद सिन्हा ने पहुंचकर घटना का जायजा लिया तथा वीडियोग्राफी के सहारे किवाड को तोड़कर शव को अपने कब्जे में लिया है।
इस बाबत मकान के मालिक अवध बिहारी महतो के द्वारा शिवहर थाना एवं पुलिस अधीक्षक को दूरभाष पर सूचना दी थी कि किराएदार मोहम्मद मकसूद आलम सुबह से ही कमरे का दरवाजा नहीं खोल रहा है।
इस घटना की सूचना आग की तरह प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय रोड में फैल गई लोग घटनास्थल तक पहुंचने लगे।
वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार छपरा जिले के मकेर थाना अंतर्गत भेल्दी गांव निवासी 27 वर्षीय मोहम्मद मकसूद आलम विगत 5 वर्षों से पिपराढी प्रखंड के बसहिया शेख पंचायत में इंदिरा आवास सहायक पद पर कार्य कर रहे थे तथा वे सीधे-साधे इंसान थे।
उनके इंदिरा आवास सहायक सहपाठियों ने घटनास्थल पर बताया है कि वह विगत काफी दिनों से प्रेशर में रहने की बात कर रहे थे, तथा काम का अत्यधिक बोझ रहने के कारण कभी-कभी बेचैन भी रहते थे।
https://www.youtube.com/watch?v=CwT62DKzY2U
जबकि घटनास्थल पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया है कि घटना की सूचना मिलने पर तुरंत घटनास्थल पहुंचकर जायजा लिया तथा शव को पंखे में झूले पाया गया है। घटना के कारण का पता किया जा रहा है, फिलहाल उन्होंने बताया है कि पुलिस अनुसंधान कर रही है शीघ्र ही पता लगा लिया जाएगा।
शिवहर से- मोहम्मद हसनैन