Breaking News
Home / ताजा खबर / छात्रों के सामने आखिरकार झुका SOL (DU), देना ही पड़ा स्टडी मटेरियल

छात्रों के सामने आखिरकार झुका SOL (DU), देना ही पड़ा स्टडी मटेरियल

सेन्ट्रल डेस्क,साहुल पाण्डेय: दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ने की चाहत हर छात्र की होती है। वहीं जो छात्र दिल्ली यूनिवर्सिटी के रेगुलर मे नहीं पढ़ पानेवाले छात्र इसके ओपेन स्कूल में पढ़ने का मौका पाते हैं। लेकिन ओपेन स्कूल अपनी खामियों और तानाशाही रवैये को लेकर हमेशा सुखियों में बना रहता है। ऐसा ही एक तानाशाही रवैया रविवार को एसओएल के कैंपस में देखने को मिला। यहां  स्टडी मटेरियल लेने के लिए छात्र पहुंचे हुए थे, लेकिन एसओएल ने समय से पहले ही काउंटरों को बंद कर दिया।

समय से पहले ही बंद कर दिया था काउंटर

एसओएस के रवैये से छात्र परेशान हो गए। छात्र करीब आधे घेटे तक एसओएल के कर्मचारियों से विनती करते रहे कि वे उन्हें स्टडी मटेरियल दे दें। लेकिन स्टाफ ने उनकी एक न सुनी और स्टडी मटेरियल देने से साफ मना कर दिया। जिसके बाद छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने वीडियो बनाना शरू कर दिया। छात्रों द्वारा उठाए गए इस कदम से स्टाफ घबराए और छात्रों को मनाने में जुटे और स्टडी मटेरियल दे दिया।

https://youtu.be/SIFXLadyHxM

यहां गौर करनेवाली बात यह है कि एसओएल की ओर से छात्रों को मैसेज करके यह बताया गया था कि आज स्टडी मटेरियल मिलेगा। साथ में यह भी लिखा गया था कि आज अंतिम दिन है।  इस मैसेज में यह भी बताया गया था कि छात्र मटेरिय शाम 5 बजे तक मटेरियल ले सकते हैंं। लेकिन एसओएल के स्टाटॉफस ने 4 बजे ही काउंटर बन्द कर दिया । लेकिन छात्रों के हल्ला मचाने के बाद आखिरकार एसओएल को झुकना ही पड़ा।

About News10India

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply