Breaking News
Home / खेल / पिछली हार का हिसाब बराबर करने उतरेंगे मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब

पिछली हार का हिसाब बराबर करने उतरेंगे मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब

आईपीएल 2020 के 13वें सीजन का आज 13वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जाएगा।  पिछले मैच में दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना दमखम दिखाया था। लेकिन इसके बावजूद दोनों को हार का मुंह देखना पड़ा था। किंग्स इलेवन ने राजस्थान रॉयल्स को रविवार को खेले गए मैच में 224 रन का लक्ष्य दिया, लेकिन वो इस स्कोर को डिफेंड नहीं कर पाए थे। वहीं मुंबई ने कीरोन पोलार्ड और इशान किशन की अहम पारियों के दम पर आरसीबी के खिलाफ 202 रनों का टारगेट पूरा तो कर लिया लेकिन सुपर ओवर में मैच गंवा बैठे।

हालांकि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मुकाबले में पंजाब के गेंदबाज अपनी लय से भटके दिखाई दिए थे। शेल्डन कॉटरेल के एक ओवर में राहुल तेवतिया के ताबड़तोड़ पांच छक्के जड़ दिए थे। वहीं मोहम्मद शमी ने भी चार ओवर में 53 रन दिए थे। हालंकि लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने अच्छा प्रदर्शन कर टीम को संभालने की कोशिश जरूर की थी। कप्तान केएल राहुल आज के मुकाबले में अपने गेंदबाजों के साथ किस रणनीति के साथ उतरेंगे ये देखने वाली बात होगी।

वहीं किंग्स इलेवन ने अब तक अपने विस्फोटक बैट्समैन क्रिस गेल को मैदान पर नहीं उतारा है। लेकिन केएल राहुल और मयंक अग्रवाल लगातार शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं।  मुंबई की टीम के लिए ये दोनों ही बल्लेबाज सिरदर्द साबित हो सकते हैं। राहुल और मयंक ने अब तक एक-एक शतक और एक-एक अर्धशतक लगाए हैं।

https://youtu.be/hTlo-bLYlIg

हालांकि मुंबई का बॉलिंग पक्ष खासा बैलेंस्ड दिख रहा है। मुंबई के लिए अपने स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फॉर्म परेशानी तो खड़ी कर रही है लेकिन उन्हें इससे पार पाना ही होगा। मुंबई की टीम इस मैदान पर पहले भी खेल चुकी है और वो इसका फायदा लेने की पूरी कोशिश करेगी।

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम

केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शेल्डन कॉटरेल, क्रिस गेल, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, जेम्स नीशाम, निकोलस पूरण, इशान पोरेल, अर्शदीप सिंह, मुरुगन अश्विन, कृष्णप्पा गौतम, हरप्रीत बराड़, दीपक हुड्डा, क्रिस जोर्डन, सरफराज खान, मनदीप सिंह, दर्शन नलकांडे, रवि बिश्नोई, सिमरन सिंह, जगदीश सुचित, ताजिंदर सिंह, हार्डस विलोजेन.

मुंबई इंडियन्स की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकुल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पंड्या, इशान किशन, जेम्स पैटिनसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, मिशेल मैकलानेगेन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर-नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डिकॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट.

About Sakhi Choudhary

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply