Breaking News
Home / ताजा खबर / उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022:आप नेता संजय सिंह ने कहा -प्रदेश में चलेगी झाडू,सत्ता से बाहर जाएगी भाजपा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022:आप नेता संजय सिंह ने कहा -प्रदेश में चलेगी झाडू,सत्ता से बाहर जाएगी भाजपा

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि देश की सरकार आम आदमी के खिलाफ है।बजट जनता के हित में नहीं,बल्कि देश की सरकारी संपत्ति बेचने वाला है।न तो किसान, रोजगार की बात हुई और न ही कर्मचारी के हित में।इसके अलावा उन्होंने कहा कि यूपी के चुनाव में झाडू चलेगी और भाजपा सत्ता से बाहर होगी। जनता को हिंदू-मुस्लिम के नाम पर नहीं,बल्कि विकास, रोजगार, भ्रष्टाचार के मुद्दों पर वोट देना चाहिए।

आपको बता दें कि प्रभारी संजय सिंह ने मंगलवार को गढ़ रोड स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता करते हुए कहा था कि दो करोड़ रोजगार का वादा करने वालों ने बेरोजगारी बांट दी है।इसके साथ ही उन्होंने कहा देश में गरीब, किसान और युवा की चिंता नहीं है।उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के पास पांच साल में क्या किया, यह बताने को कुछ नहीं है। हिंदू-मुस्लिम के नाम पर चुनाव लड़ा जा रहा है ।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि मोदी जी बताएं कि जिस पाकिस्तान और जिन्ना के नाम पर राजनीति कर रहे हैं,आखिर वह पाकिस्तान में क्यों गए थे।इसके अलावा उन्होंने कहा मनीष गुप्ता की हत्या को व्यापारी नहीं भूल सकता है।प्रदेश में एसएसपी व्यापारी से रंगदारी मांग रहा है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी सोमेंद्र ढाका, महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव, जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी, प्रत्याशी कुलदीप त्यागी, ओमदत्त त्यागी, कैप्टन कपिल शर्मा, मदन सिंह मान आदि उपस्थित रहे।

About P Pandey

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply