Breaking News
Home / ताजा खबर / 2019 के पहले बजट के साथ समाचार पत्र-पत्रिकाओं की भी अब बढ़ी मुश्किलें ।

2019 के पहले बजट के साथ समाचार पत्र-पत्रिकाओं की भी अब बढ़ी मुश्किलें ।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को मोदी सरकार 2.0 का पहला आम बजट पेश किया था। आम बजट 2019 -20 पेश करते हुए वित्त मंत्री ने बताया कि न्यूज प्रिंट, अखबार की छपाई के लिए इस्तेमाल होने वाले अनकोटेड पेपर और पत्रकाओ की छपाई के लिए इस्तेमाल होने वाले लाइटवेट कोटेड पेपर पर 10 फीसद आयात शुल्क लगा दिया है। इससे पहले अभी इन उत्पादों पर कस्टम ड्यूटी नहीं लगी थी। न्यूज़ प्रिंट के दाम बढ़ने से पहले से ही समाचार पत्र पत्रिकाओं के प्रबंधक परेशान थे। अब न्यूज़ प्रिंट अखबार पर कस्टम ड्यूटी लगाने से समाचार पत्र पत्रिकाओं की मुश्किलें बढ़ चुकी है।

Image result for 2019 BAJAT NEWS PAPER IMAGES

 


अखबार पत्रकाओ के लिए इस्तेमाल करने वाले कागजो के 10 फीसद कस्टम ड्यूटी लगने से अखबार पत्रकाओ के लिए कागज पहले से ही ऊँचे दामों में बिक रहे थे,अब और महंगे हो जाएंगे। गौरतलब है कि समाचार पत्र पत्रिकाओं को पढ़ने वाले पाठको पर इसका असर पड़ सकता है ज्यादातर लोग अब भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से ज्यादा प्रिंट मीडिया को पढ़ने में दिलचस्पी रखते है, तो अब उन पाठको को अपनी जेब ढ़ीली करनी पड़ सकती है।

About News10India

Check Also

करहल चुनाव: राजनीतिक सरगर्मियों के बीच उठी नई चर्चाओं की लहर !

करहल में हाल ही में हुए चुनावी मुकाबले ने राजनीतिक हलकों में खासी चर्चा बटोरी। …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com