वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को मोदी सरकार 2.0 का पहला आम बजट पेश किया था। आम बजट 2019 -20 पेश करते हुए वित्त मंत्री ने बताया कि न्यूज प्रिंट, अखबार की छपाई के लिए इस्तेमाल होने वाले अनकोटेड पेपर और पत्रकाओ की छपाई के लिए इस्तेमाल होने वाले लाइटवेट कोटेड पेपर पर 10 फीसद आयात शुल्क लगा दिया है। इससे पहले अभी इन उत्पादों पर कस्टम ड्यूटी नहीं लगी थी। न्यूज़ प्रिंट के दाम बढ़ने से पहले से ही समाचार पत्र पत्रिकाओं के प्रबंधक परेशान थे। अब न्यूज़ प्रिंट अखबार पर कस्टम ड्यूटी लगाने से समाचार पत्र पत्रिकाओं की मुश्किलें बढ़ चुकी है।
अखबार पत्रकाओ के लिए इस्तेमाल करने वाले कागजो के 10 फीसद कस्टम ड्यूटी लगने से अखबार पत्रकाओ के लिए कागज पहले से ही ऊँचे दामों में बिक रहे थे,अब और महंगे हो जाएंगे। गौरतलब है कि समाचार पत्र पत्रिकाओं को पढ़ने वाले पाठको पर इसका असर पड़ सकता है ज्यादातर लोग अब भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से ज्यादा प्रिंट मीडिया को पढ़ने में दिलचस्पी रखते है, तो अब उन पाठको को अपनी जेब ढ़ीली करनी पड़ सकती है।