Breaking News
Home / ताजा खबर / उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उम्मीदवारों के ऐलान के बाद गिनाए सरकार के काम

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उम्मीदवारों के ऐलान के बाद गिनाए सरकार के काम

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोरोना मामलों में बरती जा रही सर्तकता की जानकारी दी है और उन्होंने कहा कि राज्य में हर रोज 4 लाख कोरोना जांच की जा रही हैं.इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की जनता को आश्वसत किया कि UP में सबसे अच्छा कोरोना प्रबंधन किया गया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांफ्रेंस के जरिए कोरोना से बचने के लिए एकमात्र उपाय वैक्सीन पर खास जोर दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 15 वर्ष से ऊपर के सभी लोग वैक्सीन जरूर लगवाएं.यूपी के युवा वैक्सीन के मामले में पहले से ही जानकार हैं और बढ़-चढ़कर वैक्सीनेशन कैंपेन में हिस्सा ले रहे हैं.आगे उन्होंने कहा कि जिनको 1 डोज लगी है वे दूसरी लगवाएं तथा जो लोग बूस्टर डोज के लिए एप्लीकेवल हैं वे उसे भी लगवाएं.

इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की जनता के सामने एक लक्ष्य निर्धारित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की कोशिश है कि 25 जनवरी तक हर वैलिड व्यक्ति कोरोना की पहली डोज जरूर लगवा ले.

इस दौरान सीएम योगी ने यह भी कहा कि पहले सितंबर महीने में तीसरी वेव की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन हमरी सरकार उसे रोकने में कामयाब रही.लेकिन अब तीसरी लहर के रूप में कोरोना फिर उभर रहा है,तो इसके लिए भी प्रदेश सरकार पूरी तरह तैयार है.इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है,सिर्फ इससे बचाव के लिए खास अपना ख्याल रखें.

About P Pandey

Check Also

बिहार में मुसलमानों की बदहाली पर PK का RJD पर बड़ा हमला

मुसलमान 32 साल से राजद को वोट दे रहा है, कोई राजद या तेजस्वी से …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com