Breaking News
Home / ताजा खबर / देश में कोरोना के 1.61 लाख नए केस, रूसी वैक्सीन को आपात मंजूरी

देश में कोरोना के 1.61 लाख नए केस, रूसी वैक्सीन को आपात मंजूरी

भारत में कोरोना की दूसरी लहर ना सिर्फ पहले से घातक है बल्कि संक्रमण भी पिछली बार से ज्यादा तेज और बड़े पैमाने पर फैल रहा है। देश में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर का कहर जारी है। 24 घंटे के अंदर नए मामलों में हालांकि थोड़ी कमी दर्ज की गई है। सोमवार को 1 लाख 61 हजार 776 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस दौरान 879 लोगों की मौत भी हो गई। वहीं 24 घंटों के अंदर 97 हजार 168 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। देश में कोरोना से अब तक 1 करोड़ 36 लाख 89 हजार 453 लोग संक्रमित हो चुके हैं। अब तक 1 करोड़ 22 लाख 53 हजार 697 मरीज इस वायरस को मात भी दे चुके हैं। कोरोना संक्रमण से अब तक 1 लाख 71 हजार 058 लोगों को जान गंवानी पड़ी है। इस वक्त देश में 12 लाख 64 हजार 698 कोरोना के एक्टिव केस हैं।

वहीं देश में वैक्सीनेशन ड्राइव भी बड़े पैमाने पर चल रहा है। सोमवार तक 10 करोड़ 85 लाख 33 हजार 85 लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है। वहीं अहम बात ये कि रूसी वैक्सीन स्पूतनिक V को भी केंद्र सरकार और DCGI ने आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है।

वहीं इस बीच कोरोना मामलों में भारत एक बार फिर ब्राजील को पीछे छोड़कर दुनिया का दूसरा सबसे संक्रमित देश बन गया है। भारत में 1.35 करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, ब्राजील में यह आंकड़ा 1.34 करोड़ है। अमेरिका 3.19 करोड़ संक्रमितों के साथ टॉप पर है। इसके अलावा देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 89.51 फीसदी हो गई है। एक्टिव मामलों की दर बढ़कर 9.19 फीसदी हो गई है, जबकि मृत्युदर घटकर 1.25 फीसदी रह गई है।

About Sakhi Choudhary

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply