Breaking News
Home / ताजा खबर / फिल्म साहो पर बोले डायरेक्टर ‘लगता है मैंने क्राइम कर दिया हो’

फिल्म साहो पर बोले डायरेक्टर ‘लगता है मैंने क्राइम कर दिया हो’

प्रभास की फिल्म साहो बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छी कमाई कर रही है. एक्शन एंटरटेनर मूवी को क्रिटिक्स ने नेगेटिव रिस्पॉन्स दिया है. लेकिन फिल्म के बॉक्स ऑफिस आंकड़ों पर खराब रेटिंग का कोई असर नहीं पड़ा.

डेक्कन क्रॉनिकल को दिए इंटरव्यू में सुजीत ने कहा- ”मैंने एक फिल्म बनाई जिसपर प्रभास सर, प्रोड्यूसर्स और मैंने भरोसा किया. बड़ी तादाद में लोग साहो को देखने गए. लेकिन फिर भी मेरी भारी आलोचना की जा रही है, मानो मैंने क्राइम कर दिया.

 


 

मैं पब्लिक अपीयरेंस और मीडिया से दूर रह रहा हूं. इसकी वजह साहो के लिए की गई नेगेटिव बाते हैं. फिल्म से प्यार करो या नफरत, लेकिन मुझे क्यों टारगेट किया जा रहा है? अच्छी बात ये है कि प्रभास सर और प्रोड्यूसर्स मेरे साथ हैं. फिल्म का बजट 350 करोड़ है और खबरों की माने तो साहो ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ का आकंड़ा पार कर लिया है. हिंदी वर्जन में फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.

written by – Pooja Kumari

 

https://www.youtube.com/watch?v=jYmCSChuC3I

About News10India

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply