Breaking News
Home / अपराध / लखनऊ के वीवीआईपी अपार्टमेंट में बर्थडे पार्टी में फायरिंग, युवक की मौत

लखनऊ के वीवीआईपी अपार्टमेंट में बर्थडे पार्टी में फायरिंग, युवक की मौत

लखनऊ के हजरतगंज के एक अपॉर्टमेंट में गोली लगने से युवक की मौत हो गई। खबर के मुताबिक बर्थडे पार्टी के दौरान लाप्लास अपॉर्टमेंट में गोली चली थी जिसमें राकेश रावत नाम के युवक की गोली लगने से मौत हो गई। फ्लैट समाजवादी पार्टी के MLC अमित यादव का बताया जा रहा है। MLC अमित यादव के भतीजे पंकज यादव समेत चार युवकों से इस बारे में पूछताछ की जा रही है। दरअसल ये पूरा गोलीकांड लाप्लास अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर A-201 में हुआ था।

विनय नाम के युवक की बर्थडे पार्टी के लिए पंकज के फ्लैट पर पार्टी रखी गई थी। इस दौरान शराब के नशे में गोली चली थी जो राकेश रावत को लग गई। चारों युवक राकेश को लेकर ट्रॉमा सेंटर पहुंचे थे जहां उसकी मौत हो गई। चारों युवकों ने शुरुआत में पुलिस को बताया कि ये पिस्टल राकेश ही लेकर आया था। लेकिन पुलिस ने जब गहनता से पूछताछ की तो पता चला कि ये पिस्टल पहले से ही फ्लैट में मौजूद थी और शराब के नशे में खींचतान के दौरान गोली चली थी। 

About Sakhi Choudhary

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply