Breaking News
Home / ताजा खबर / जम्मू-कश्मीर में पहुंचा 24 विदेशी राजनयिकों का दल, जानिए क्या है वजह ?

जम्मू-कश्मीर में पहुंचा 24 विदेशी राजनयिकों का दल, जानिए क्या है वजह ?

धारा 370 हटाए जाने के बाद से ही जम्मू-कश्मीर के अंदर के हालातों को लेकर लगातार सवाल पूछे जा रहे हैं। इसी बीच आज से जम्मू-कश्मीर में मौजूदा हालातों की जानकारी लेने के लिए 24 देशों का राजनयिक दल पहुंच चुका है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर का दौरा करने के लिए राजनयिकों का एक दल श्रीनगर पहुंचा हैं। ये दल करीब 2 दिनों तक प्रदेश में हालातों और विकास कार्यों की रफ्तार की समीक्षा करेगा।

राजनयिकों के इस दल में यूरोपियन संघ के राजदूत ऊगो अस्तुतो और फ्रांस के राजदूत एमेनुएल लैनेन समेत करीब 10 यूरोपीय देशों की राजनयिक पहुंचे हैं। इसके अलावा बांग्लादेश, क्यूबा, आयरलैंड, ब्राजील, बेल्जियम, स्पेन, इटली के भी राजनयिक शामिल हैं।

दौरे के दौरान राजनयिकों का दल स्थानीय नेताओं और दूसरे अधिकारियों के अलावा स्थानीय लोगों से भी मुलाकात करेगा। राज्य में इस दल की सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं। श्रीनगर से राजनयिकों का ग्रुप सीधे बडगाम जिले के मागम पहुंचा।यहां शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में अलग-अलग समूहों और राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकत के दौरान मौजूदा हालात को लेकर जानकारी जुटाई जाएगी।

दरअसल अगस्त 2019 में  जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के बाद तीसरी बार राजनयिक जम्मू-कश्मीर के हालात का जायजा लेने पहुंचे हैं। पहले दो समूह 2020 में जनवरी-फरवरी में यहां पहुंचे थे।

About Sakhi Choudhary

Check Also

Patna City में आग का कहर: चिंगारी से भड़की आग ने 8 स्थानों पर लाखों की संपत्ति को किया नष्ट !

Written By : Amisha Gupta Patna City में दिवाली के दौरान एक बड़ा अग्निकांड हुआ …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com