पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात की। जानकारी के मुताबिक भ्रष्टाचार को काबू करने में नाकामी को लेकर विपक्षी दलों द्वारा इमरान पर इस्तीफे का दबाव बढ़ रहा है। जिसके चलते एक दर्जन विपक्षी दलों के गठबंधन, पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट ने 23 मार्च को देशव्यापी विरोध शुरू करने की घोषणा की है।
बता दें कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख बाजवा और पीएम इमरान खान के बीच बैठक से एक दिन पहले ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल ने पाकिस्तान में बढ़ते भ्रष्टाचार को लेकर एक रिपोर्ट जारी की थी। इस रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान फिसलकर 140वें स्थान पर पहुंच गया है।
लाहौर हाई कोर्ट ने पाकिस्तान में होने वाली चंदाखोरी को लेकर सख्ती दिखाई है। जिसके चलते लाहौर कोर्ट ने कहा कि जिहाद के नाम पर पाकिस्तान में किसी व्यक्ति या संगठन को चंदा जुटाने की अनुमति नहीं है। यह कृत्य राष्ट्रद्रोह है। इसके अलावा हाई कोर्ट ने आतंकी संगठनों की मदद करने के लिए चंदा जुटाने के दोषी दो आतंकियों की अपील ठुकरा दी।