Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड / उत्तराखंड के किसानों को सरकार की बड़ी सौगात, 25 हजार किसानों को ब्याज मुक्त ऋण

उत्तराखंड के किसानों को सरकार की बड़ी सौगात, 25 हजार किसानों को ब्याज मुक्त ऋण

उत्तराखंड सरकार ने आज प्रदेश के किसानों को अहम सौगात दी है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज प्रदेश में किसानों के लिए ब्याजमुक्त ऋण की योजना का शुभारंभ किया है। देहरादून में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश के किसानों को ऋण के चेक सौंपे। इस योजना के तहत उत्तराखंड सरकार ने 25 हजार किसानों को ऋण दिया है। कार्यक्रम के दौरान किसानों, पशुपालकों और खेती से जुड़े लोगों को लोन बांटा गया है।  इस दौरान प्रदेश के कई जिलों के किसानों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संबोधित किया।


कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किसान आंदोलन को लेकर भी निशाना साधा। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हाल ही की जांच में साफ हो गया है कि देश के किसानों को बरगलाया जा रहा है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने कहा कि आंदोलन को लेकर 302 पाकिस्तानी ट्विटर हैंडल तैयार किए गए थे। अमेरिका में बैठकर किसान आंदोलन को कुछ लोग भड़का रहे हैं। सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने कहा कि आज के वक्त में कोई भी ऐसा नहीं है जो ये बता सके कि आखिर कृषि कानूनों में खराबी क्या है। वहीं सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मोदी सरकार किसानों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार किसानों के लिए जो कृषि कानून लेकर आई है उनसे किसानों को आजादी मिली है। 

About Sakhi Choudhary

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply