Breaking News
Home / ताजा खबर / जम्मू के बस अड़डे में फटा ग्रेनेड, 26 लोग हुए घायल

जम्मू के बस अड़डे में फटा ग्रेनेड, 26 लोग हुए घायल

सेंट्रल डेस्क, साहुल पाण्डेय: जम्मू से बड़ी खबर आ रही है। यहां के एक बस अड्डे में धमाका हुआ है। बताया जा रहा है कि इस धमाके में ग्रेनेड बम का इस्तेमाल किया गया है। जानकारी के अनुसार इस धमाके में 26 लोग घायल हुए है। फिलहाल किसी के जान जाने की कोई खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि किसी ने बाहर से यहां ग्रेनेड फेंका जिसके बाद धमाका हुआ। फिलहाल मौके पर पुलिस बल ने मौर्चा संभाल लिया हैं और घायलों को अस्पताल भेज दिया गया हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रेनेड से बस अड्डे में हुए इस धमाके में वहां मौजूद 26 लोग घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए घायलों का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि भर्ती कराए गए 26 लोगों में से करीब 5 लोगों की हालत काफी नाजुक बनी हुई है। जिस बस के नीचे धमाका हुआ उसमें ड्राइवर और कंडक्टर मौजूद थे लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि बस में कोई यात्रि मौजूद था या नहीं।

आपको बता दे कि पिछले साल मई 2018 के बाद यह अपने तरह की तीसरी घटना है। यह घटना पुलवामा हमले के ठीक 3 हफ्ते बाद हुई है। ऐसे में बड़े सवाल भी खड़े हो रहे है।

https://youtu.be/nWYu-lcWpl8

About News10India

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply