Breaking News
Home / ताजा खबर / बिहार में ओमिक्रॉन की रफ्तार को देखते हुए सीएम नीतीश ने बुलाई अधिकारियों की बैठक

बिहार में ओमिक्रॉन की रफ्तार को देखते हुए सीएम नीतीश ने बुलाई अधिकारियों की बैठक

बिहार में कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी है।आपको बता दें कि पटना में ओमिक्रॉन का पहला मरीज मिला है।वैसे तो अभी तक बिहार में ओमिक्रॉन का पता लगाने के लिए आवश्यक जांच की सुविधा नहीं है।इसके लिए अभी सैंपल को दिल्ली भेजा जा रहा है।वहीं अब सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार की शाम अधिकारियों की बैठक बुलाई है।

अधिकारियों के साथ होगी सीएम की बैठक

इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने बताया कि राज्य में ओमिक्रॉन संक्रमण की शुरुआत हो गई है।सीएम ने लोगों से सावधान रहने तथा कोविड नियमों का पालन करने की अपील की है और कहा है कि अभी बिहार में ओमिक्रॉन जांच की सुविधा नहीं है।रिपोर्ट दिल्ली से आती है।इसके अलावा सीएम ने यह भी बताया कि आज शाम वह अधिकारियों के साथ इस पर बैठक करने वाले हैं।

ओमिक्रॉन केस को लेकर होगी बैठक

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि आज शाम हम वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बिहार में ओमिक्रॉन केस को लेकर बैठक कर रहे हैं।पटना में जीनोम सीक्वेंसिंग कराने को लेकर बैठक होगी।इस दौरान मुख्यमंत्री ने यह भी दोहराया कि बिहार में महिलाओं और समाज के उत्थान के लिए बहुत काम किया जा रहा है।बिहार में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 132 नए मामले सामने आए हैं।

बिहार में मिला ओमीक्रोन का पहला मामला

गौरतलब है कि पटना के 26 वर्षीय एक युवक के कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई,जिसने हाल ही में दिल्ली की यात्रा की थी।बता दें कि यह बिहार में ओमीक्रोन का पहला मामला है।राज्य स्वास्थ्य सोसायटी के कार्यकारी निदेशक संजय कुमार सिंह ने राज्य में ओमीक्रोन स्वरूप का पहला मामला आने की पुष्टि की है।यह मरीज बिहार के किदवईपुरी का रहने वाला है।

About P Pandey

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply