Breaking News
Home / ताजा खबर / बागी नेताओं को जेडीयू ने 6 साल के लिए दिखाया बाहर का रास्ता

बागी नेताओं को जेडीयू ने 6 साल के लिए दिखाया बाहर का रास्ता

बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू को  बागी तेवर दिखाने वाले नेताओं के खिलाफ अब पार्टी काकर रही है। पार्टी के खिलाफ जाने वाले करीब 15 नेताओं को जेडीयू ने 6 साल के लिए निष्काषित कर दिया है। बता दें कि ये सभी नेता बिहार चुनावों में पार्टी से बग़ावत कर दूसरे पार्टी के लिए चुनाव लड़ने वाले थे, इसककी जानकारी मिलते ही पार्टी ने उनके खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए उन्हें निष्काषित कर दिया है। जेडीयू ने रामेश्वर पासवान, प्रमोद चंद्रवंशी, अरुण कुमार, तजम्मल खां, अमरेश चौधरी, शिवशंकर चौधरी, सिंधु पासवान, करतार सिंह, राकेश रंजन, ददन पहलवान, सुमित सिंह, भगवान सिंह कुशवाहा, रणविजय सिंह, कंचन गुप्ता और मुंग़ेरी पासवान को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है.

जल्द होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अब प्रचार को  को दौर शुरू हो चुका है। इसके लिए ने भी अपने आरजेडी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। और सूची में 30 नेताओं को जगह दी गई है, जिनको बिहार की 243 सीटों पर महागठबंधन और राजद के लिए प्रचार करना है। स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सबसे पहला नाम बिहार के पूर्व सीएम और लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी का है. इसके अलावा उनके परिवार से दोनों बेटे तेजस्वी प्रसाद यादव और तेज प्रताप यादव समेत डॉक्टर मीसा भारती को भी स्टार प्रचारकों की सूची में जगह मिली है.

About Sakhi Choudhary

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply