सेन्ट्रल डेस्क कौशल : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे कुंभ से फिर से एक बार आग लगने की बड़ी खबर आई है आपको बता दे कि इस बार कुंभ मे आग लगने की घटना रुक नही रही
प्रयागराज में चल रहे कुंभ में बुधवार की अहले सुबह करीब ढाई बजे सेक्टर 20 के अरैल इलाके की त्रिवेणी टेंट सिटी स्थित बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन के टेंट में आग लग गयी इस आग के चपेट से लालजी टंडन बाल बाल बच गए लेकिन
राज्यपाल के टेंट समेत उनका मोबाइल, चश्मा, घड़ी समेत अन्य सामान जल गया हालांकी प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई कर घटना के बाद राज्यपाल को कुंभ मेले के सर्किट हाउस में शिफ्ट कर दिया गया एक तरफ सरकार कुंभ मेले की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर इतने संवेदनशिल है और दूसरी तरफ राज्य के राज्यपाल के शिविर में आग लगना कही न कही प्रयागराज के सुरक्षा ब्यवस्था पर सवाल खड़े करते हैं वही आज भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और प्रदेश के मुखीया योगी आदित्यनाथ भी कुंभ में आज स्नान किया स्नान के बाद वे कई सारे अखाड़े के साधु संत से मिले और राम मंदिर निर्माण पे चर्चा की