मुख्तार अंसारी आखिरकार एक बार फिर अपने पुराने ठिकाने बांदा जेल लौटआया है। यूपी पुलिस ने मिशन मुख्तार का बखूबी अंजाम दियामुख्तार अंसारी दोपहर दो बजे के आसपास रोपड़ जेल से रवाना हुआ। यूपी पुलिस उसे रोपड़ जेल से लेकर निकली और इस बीच करीब 6 घंटे का सफर तय कर यूपी में मुख्तार अंसारी के काफिले की एंट्री हुई। करीब 15 घंटे का सफर तय कर मुख्तार अंसारी का काफिला बांदा जेल पहुंचा। बाहुबली मुख्तार अंसारी का रोपड़ जेल से बांदा जेल तक 882 किलोमीटर का सफर करीब 14 घंटे में तय हुआ। इस तरह दो साल बाद मुख्तार लौटकर फिर बांदा आया।
यूपी पुलिस की स्पेशल टीम कल दोपहर करीब दो बजे मुख्तार को लेकर बांदा के लिए रवाना हो गई थी। पंजाब और यूपी सरकार के बीच मुख्तार की शिफ्टिंग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में लंबी लड़ाई चली। आखिरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मुख्तार को यूपी शिफ्ट कर दिया गया है।
गाजीपुर के पूर्व विधायक कृष्णानंद राय की हत्या के आरोपी मुख्तार अंसारी को लाने के लिए स्पेशल टीम तैयार की गई थी। मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर रोपड़ से बांदा सड़क के रास्ते लाने का फैसला हुआ। रोपड़ से यूपी पुलिस का काफिला मोहाली होते हुए करीब सवा तीन बजे हरियाणा में दाखिल हुआ। वहीं इसके बाद शाम 6 बजे काफिला यूपी पहुंचा और सुबह साढ़े 4 बजे मुख्तार को लेकर यूपी पुलिस की गाड़ियां बांदा जेल परिसर में एंट्री कर चुकी थीं।