27 मार्च की दोपहर राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की अंतरिक्ष में हासिल की गई उपलब्धि को देश के सामने रखा। पीएम नरेंद्र मोदी राष्ट्र के नाम पर अपना महत्वपूर्ण संदेश दिया है इस संदेश के शुरूआत में ही पीएम मोदी ने कहा,भारत आज अंतरिक्ष के क्षेत्र में विश्व की चौथी महाशक्ति बन गया है।
मिशन शक्ति की अभूतपूर्व सफलता पर प्रधानमंत्री के संबोधन को एक घंटे भी नहीं बीते थे कि इस पर राजनीति शुरू हो गयी है। शुरुआत की है कांग्रेसी नेता और गुजरात से राज्यसभा सांसद व गाँधी परिवार के बेहद करीबी अहमद पटेल ने इस पर खुशी तो जताई लेकिन साथ में उन्होंने यह बताना कि PM मोदी यह नहीं भूलें की A- SAT प्रोजेक्ट की शुरुआत यूपीए सरकार ने की थी।
अमेरिका,रूस व चीन के साथ शीर्ष अंतरिक्ष महाशक्ति बनने पर जहाँ पूरा देश जश्न मना रहा है वहीं कांग्रेसियों को इसमें भी सियासत सूझ रही है। ऐसे मे यदि भाजपा की ओर से राजनीतिक मुद्दे के रूप में इसका इस्तेमाल हो तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए। इस सफलता को नए भारत व मजबूत भारत के अपने वादे की पूर्ति के रूप में वर्तमान सरकार पेश कर सकती है । इसके साथ पूर्णतः स्वदेशी तकनीक द्वारा हासिल इस उपलब्धि को सरकार मेक इन इंडिया से जोड़कर राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश हो सकती है। सत्ताधारी दल की पूरी कोशिश होगी कि आने वाले दिनों में बालाकोट हवाई हमले के बाद बने राष्ट्रवादी माहौल को बनाये रखने का प्रयास करेगा।
https://www.youtube.com/watch?v=Xse3AUXxnCw&t=3s