Breaking News
Home / ताजा खबर / तेज प्रताप यादव ने नवरात्रि के मौके पर मुजफ्फरनगर बालिका गृह रेप कांड को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर बोला हमला

तेज प्रताप यादव ने नवरात्रि के मौके पर मुजफ्फरनगर बालिका गृह रेप कांड को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर बोला हमला

बिहार विधानसभा चुनाव में जीत पाने के लिए सभी दल अपनी पूरी मेहनत कर रहे हैं। फिर चाहे वो चुनावी मैदान हो या सोशल मीडिया सभी लोग हर जगह अपनी पार्टी का प्रचार करने में लगे है। इसी कड़ी में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी सोशल मीडिया पर प्रचार करने में जुटे हैं। तेज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बिहार को नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा है। दरअसल तेज ने नवरात्रि को मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड  से जोड़ते हुए सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है।

तेज ने अपने ट्वीट में लिखा कि, आप सभी को नवरात्रि की बहुत-बहुत बधाई. हे जनमानस, बालिका गृह कांड जैसा घिनौना कुकृत्य करने वाले सृजनकारी राक्षसों का इस नवरात्र “उद्धार” जरूर करना!

बता दें कि आज शनिवार को महागठबंधन ने नवरात्रि के मौके पर कॉमन मेनिफेस्टो भी जारी कर दिया है। इस मौके पर तेज प्रताप यादव के छोटे भाई और नेता प्रतिपक्ष  तेजस्वी यादव ने बिहार में नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकने की बात कहीं है। तेजस्वी ने कहा कि आज नवरात्रि का पहला दिन है आज हमने अपने घर में कलश की स्थापना करके संकल्प लिया है. ‘प्रण हमारा संकल्प बदलाव का’ ये सच होने वाला है।

About Sakhi Choudhary

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply