Breaking News
Home / ताजा खबर / कंगना ने साधा ट्विटर पर निशाना बोलीं- आप इस्लामी मुल्क और चीनी प्रोपेगेंडा के आगे बिक गए है।

कंगना ने साधा ट्विटर पर निशाना बोलीं- आप इस्लामी मुल्क और चीनी प्रोपेगेंडा के आगे बिक गए है।

Kangana

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत हर मुद्दे पर मुखर होकर अपनी राय रखतीं है। जबसे ट्विटर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का ट्विटर एकाउंट ससपेंड किया है। तबसे लोगो की इस मुद्दे को लेकर राय भी दो धड़ो में बटतीं नजर आ रही है। दरअसल कई लोग इसे बोलने के अधिकार की हानि मान रहे है,तो कहीं लोग इसे सही भी ठहरा रहे है। बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ट्विटर के इस फैसले को लेकर इस प्लेटफार्म पर ही बरस गईं।

दरअसल ट्विटर हैड जैक डार्सी का 6 साल पुराना ट्वीट वायरल हुआ उसी ट्वीट को रिट्वीट कर कंगना ने इस प्लेटफार्म पर निशाना साधा है। आपको बता दें जैक डार्सी के उस ट्वीट में लिखा है कि, ट्विटर हमेशा से ही बोलने की आज़ादी का सम्मान करता है। हम सत्य के लिए हमेशा खड़े रहते है। हम बातचीत को हमेशा बढ़ावा देते है। जैक डार्सी का यह ट्वीट इन दिनों ट्विटर पर खूब वायरल हो रहा है और कंगना ने भी इसी  ट्वीट को लेकर ट्विटर पर हमला बोल दिया।

कंगना ने ट्वीट किया कि, आप इस्लामी मुल्क और चीनी प्रोपेगेंडा के आगे बिक चुके हैं। आप सिर्फ अपने फायदे के लिए स्टैंड लेते हैं। दूसरों के विचारों के प्रति आप बेशर्मी से असहिष्णुता दिखाते हैं। कंगना ने कहा कि, ट्विटर इस सयम अपने ही लालच का गुलाम बनकर रह गया है. बड़े-बड़े दावे करने की जरूरत नहीं है. काफी शर्मनाक लगता है ये। आपको बता दें इससे पहले भी कई बार कंगना ने ट्विटर पर निशाना साधा है।

About News Desk

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com