Breaking News
Home / ताजा खबर / संसद में पेश होगा मोदी सरकार का अंतरिम बजट, विपक्ष का हो सकता है हंगामा

संसद में पेश होगा मोदी सरकार का अंतरिम बजट, विपक्ष का हो सकता है हंगामा

सेन्ट्रल डेस्क , ज्योति:  लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही समय बाकि है। चुनाव से पहले मोदी सरकार अपना अंतरिम बजट शुक्रवार को पेश करने जा रही है। इसके साथ ही संसद का यह सत्र मोदी सरकार का आखिरी सत्र होगा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज बजट सत्र से पहले संसद के दोनों सदनों को संबोधित करेंगे। बटज सत्र 31 जनवरी से शुरु होकर 13 फरवरी तक चलेगा।

NEWS 10 INDIA की लेटेस्ट खबरें और अपडेट्स जानने के लिए आप हमारे FACEBOOK पेज को लाइक करना ना भूलें। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।

FACEBOOK

इस सत्र में कुल 10 बैठकें होंगी। गौरतलब है कि पिछले संसद सत्र मे काफी हंगामा हुआ था। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इस संसद सत्र  में भी काफी हंगामा हो सकता है। चुनाव से पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के ही अपने-अपने मुद्दे हैं, जिन पर संसद के भीतर हंगामा देखने को मिल सकता है।

इस अंतरिम बजट में सरकार लोगों को लुभाने के लिए भाषण दे सकता है। वहीं विपक्ष राफेल डील, सांख्यिकी विभाग के अधिकारियों के इस्तीफे, किसानों से जुड़े मुद्दों को सदन के भीतर उठाने की कोशिश कर सकता है। वहीं मोदी सरकार ने संकेत दिए हैं कि इस आखिरी सत्र में भी तीन तलाक और नागरिकता संशोधन जैसे अहम विधेयक को पारित कराने की कोशिश की जाएगी। यह दोनों ही विधेयक मॉनसूत्र सत्र में लंबित रह गए थे।

NEWS 10 INDIA की खबरों को और अधिक विस्तार से जानने के लिए अब आप हमें Twitter पर भी फॉलो कर सकते है । क्लिक करें नीचे दिए लिंक पर ।

TWITTER

 

सत्र के दौरान सरकार की ओर से अयोध्या में गैर विवादित 67 एकड़ जमीन को उसके मालिकों को लौटाने के संबंधी याचिका पर भी हंगामा हो सकता है। सुप्रीम कोर्ट में मोदी सरकार की इस अर्जी पर कांग्रेस ने ऐतराज़ जताया है। अयोध्या ज़मीन विवाद कोर्ट में लंबित होने की वजह से सरकार ने मंदिर निर्माण के लिए नए रास्ते की तलाश की है।

About News10India

Check Also

Patna City में आग का कहर: चिंगारी से भड़की आग ने 8 स्थानों पर लाखों की संपत्ति को किया नष्ट !

Written By : Amisha Gupta Patna City में दिवाली के दौरान एक बड़ा अग्निकांड हुआ …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com