सेंट्रल डेस्क, साहुल पाण्डेय : पुलवामा हमले को लेकर देश की सभी पार्टियां भी सरकार के साथ एक जुट होकर खड़ी हो चुकी है। देंश की तमाम राजनीतिक पार्टियों ने इस मुश्किल समय में देश के जवानों और सरकार के साथ खड़े रहने कीी बात कही है। देश की कई विपक्षियों पार्टियों ने इस हमले के बाद अपने सारे इवेंट रद्द करने की बात कही है। बीएसपी प्रमुख मयावती ने प्रेस वार्ता करके सरकार के साथ खड़े होने की बात कही है।
BSP Chief Mayawati on #PulwamaTerrorAttack: Our party strongly condemns this terrorist attack and offers deepest condolences to the families of the soldiers who lost their lives. We appeal to the central government to find a lasting solution to this problem. pic.twitter.com/5O2cjZ8VYr
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 15, 2019
मायावती ने रद्द किए सारे राजनीतिक काम
बीएसपी प्रमुख मायावती ने अपनी पार्टी की ओर से प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि वे अपील करती हैं कि सभी पार्टियां अपने राजनीतिक कार्यक्रम को छोड़ कर देश और सरकार के साथ खड़ी हों वहीं उन्होनें कहा की हमारी पार्टि ने भी ऐसा हीं निर्णय लिया है और सभी विदोधी दलों और सत्ता पक्ष से भी यहीं गुजलारिश है। शहीद जवानों के प्रति अपनी संवेदनाओं को व्यक्त करते हुए मायावती ने कहा कि वे सरकार से अपील करती हैं कि वह इस मसले का एक निश्चित हल निकालें।
Telangana Chief Minister K Chandrashekar Rao cancels his birthday celebrations scheduled for 17th February in wake of #PulwamaAttack and appeals to party leaders and workers to not celebrate the event in any form. pic.twitter.com/7PaLkvI5KP
— ANI (@ANI) February 15, 2019
वहीं तेलांगना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने भी अपनी पार्टी के नेताओं और मंत्रियों से इस हमले के बाद अपने सारे प्रोग्रामों को रद्द करने का निर्देंश दे दिया है। उन्होंने कहा है कि सभी नेता और मंत्री किसी भी प्रकार के उत्सव वालें प्रोग्राम से बचे और उसे रद्द करें।
देश एकजुट, हम सरकार के साथ : राहुल गांधी
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहल गांधी ने भी इस मामले में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि हम इस पूरे मामले में कुुछ भी नहीं कहेंगे। उन्होंने कहा कि हम किसी प्रकार के राजनीति बातचीत में नहीं जाएंगे और सरकार को समय हम पूरा सपोर्ट करेंगे। हमारी संवेदना हर उस जवान के परिवार के साथ है जो इस हमले में शहीद हुए है। राहुल ने कहा कि ये हमला देश की आत्मा पर हुआ है और कोई भी श्क्ति देश को तोड़ नहीं सकती है। वहीं इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि मै इस घटना की कड़ी निंदा करता हूें। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा देशएक साथ है।
Former Prime Minister Manmohan Singh: Today is the day of mourning. Our country has lost close to 40 armed forces jawans and our foremost duty is to convey to their families that we are with them. We shall never compromise with the terrorist forces. #PulwamaAttack pic.twitter.com/vPnKXNTIFl
— ANI (@ANI) February 15, 2019
आपको बता दें कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर देश भर में काफी गुस्सा है। देश पाकिस्तान और आतंकवादियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे है। वहीं पीएम मोदी ने भी आज कहा की उन्होंने देश के जवानों को खुली छूट देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि जवानों का बलिदान जाया नहीं होगा। देश मुंह तोड़ जवाब देगा।